अगर मन में मेहनत और लगन हो तो बड़ी से बड़ी सफलता मिल सकती है। इसका उदाहरण भोपतपुर अब्दालपुर तिल्ली का पूरा निवासी एथलीट कुलदीप साहू ने पेश किया है।
देहरादून में आयोजित उत्तराखंड जूनियर एथलीट मीट 2025 में 16 वर्ष आयु वर्ग की 600 मीटर दौड़ में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। कुलदीप साधारण परिवार से आते हैं।
उनके पिता श्रीनाथ साहू चाट का ठेला लगाते हैं और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। आर्थिक चुनौतियों के बाद भी कुलदीप ने अपने सपनों को कभी टूटने नहीं दिया। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने ओलंपियन इंद्रजीत पटेल की देखरेख में कड़ी मेहनत और अभ्यास किया जिसकी वजह से आज उन्हे स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से उनका परिवार क्षेत्र और खेल जगत में हर कोई खुश है। ग्रामीणों और खेल प्रेमियों ने कुलदीप को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की लगातार कामना भी कर रहे हैं।
कोच इंद्रजीत पटेल ने बताया लगन हो तो संसाधनों की कमी के बाद भी सफलता को पाया जा सकता है। संसाधनों की कमी सफलता की राह में रुकावट नहीं बन सकती। कुलदीप की इस सफलता से क्षेत्र का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है।
