क्वारब को लेकर कांग्रेस ने बोला सरकार पर हल्ला,जल्द हालत ना सुधरे तो होगा जन आंदोलन

क्वारब में हो रहे भूस्खलन को लेकर विधायक मनोज तिवारी ने सरकार और प्रशासन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्थिति नही सुधरी…

Congress attacked the government regarding Quarab, if the situation does not improve soon there will be a public movement

क्वारब में हो रहे भूस्खलन को लेकर विधायक मनोज तिवारी ने सरकार और प्रशासन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्थिति नही सुधरी तो कांग्रेस इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी।
यहां शिखर होटल में प्रेस वार्ता में विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि क्वारब के मसले पर सरकार कतई संवेदशील नही है।

कहा कि ये रोड तीन जिलों की लाईफलाइन है और रोड के बार बार बंद होने से व्यापार पर बहुत गहरा असर पड़ा है। पर्यटन क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है और इस साल गर्मियों के सीजन में 20 प्रतिशत ही कारोबार हुआ है।


उन्होंने कहा कि विगत दिनो मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से क्वारब में बनाई जा रही रिटेनिंग वॉल कार्य की गुणवत्ता की सच्चाई सबके सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि इससे साफ पता चलता है इस मामले में लापरवाही बरती गई है।

विधायक तिवारी ने संबधित अधिकारियों,ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करने और ठेकेदार को ब्लैक् लिस्टेड करने की मांग भी की।
विधायक तिवारी ने कहा कि कल सोमवार 8 सितंबर को कांग्रेस का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डे से मुलाकात करेंगा और उनसे इस मामले में जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौपेगा।

कहा कि अगर इस मसले पर हीला हवाली की गई तो कांग्रेस धरना,प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी।
प्रेस वार्ता में उनके साथ ​कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज,कांग्रेस नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी,पूर्व नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला,व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशील साह,व्यापार मंडल के जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।