अल्मोड़ा:: मंदिर में निर्माण कार्य कर रहा मजदूर अचानक छत से नीचे गिर पड़ा गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई ।
मामला बिनसर स्थित गैराड़ ग्वेल देवता मंदिर का है, जहां भेटुली निवासी नीरज पिलख्वाल पुत्र डूंगर सिंह, उम्र 37 वर्ष अन्य मजदूरों के साथ मंदिर में निर्माण कार्य कर रहा था। अचानक संतुलन खोने के कारण वह छत से नीचे गिर पड़ा ।
उसके सिर तथा कमर में गंभीर चोट आ गई , मंदिर कमेटी के सदस्य तत्काल उसे निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया , उसे 108 वाहन से ताकुला से बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा ले जाया गया । जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। नीरज सिंह अपने परिवार में एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था। घर में उसकी पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे हैं ,बड़ा बेटा 10 वर्ष का तथा छोटे की उम्र 1 वर्ष है । घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा है।
