चलती कार की सनरूफ से बाहर निकला बच्चा ट्रैफिक बैरियर से टकराया, वायरल हुआ वीडियो

बेंगलुरु। इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चे की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वीडियो…

n6800285891757240956340d0213e2a5e8bfe01ec2856962150eb8a439648d27d23622415a44124d556a1ad

बेंगलुरु। इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चे की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा लाल रंग की XUV 300 कार की सनरूफ से बाहर निकलकर खड़ा है और अनजाने में सड़क पर लगे ट्रैफिक बैरियर से टकरा जाता है। घटना बेंगलुरु के विद्यारण्यपुरा इलाके की बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार तेज़ गति से चल रही थी और बच्चा अपनी सनरूफ वाली तरफ आधा शरीर बाहर निकालकर मस्ती कर रहा था। अचानक ट्रैफिक बैरियर से उसका सिर टकरा जाता है और कार आगे बढ़ती चली जाती है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि बच्चा घायल हुआ या नहीं।

वीडियो इंस्टाग्राम पर @nammabengaluroo ने पोस्ट किया था और उसके साथ चेतावनी भी दी गई कि अपने बच्चों को कभी भी सनरूफ से बाहर न निकलने दें। यह जानलेवा हो सकता है। माता-पिता होने के नाते यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे बच्चों की सुरक्षा करें और उन्हें सस्ते मनोरंजन के लिए खतरे में न डालें। वीडियो में दिखाया गया बच्चा आधा शरीर बाहर निकाल रहा था और ड्राइवर को आधा बैरियर दिखाई नहीं दिया। इस घटना ने सोशल मीडिया पर चिंता और आलोचना दोनों पैदा कर दी है। लोग माता-पिता की लापरवाही और बच्चे की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं।

https://x.com/3rdEyeDude/status/1964541596994851003?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1964541596994851003%7Ctwgr%5E7895d84efd36f706d7135cbaa83f70b685848ddd%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F