शादी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवती से विवाह ,फिर दहेज धर्म परिवर्तन के दबाव में पहुंचा सलाखों के पीछे

रुद्रपुर। नानकमत्ता पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जिस पर आरोप है कि उसने खुद को हिन्दू बताकर शादी डॉट कॉम पर नकली…

1200 675 24965856 thumbnail 16x9 hg

रुद्रपुर। नानकमत्ता पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जिस पर आरोप है कि उसने खुद को हिन्दू बताकर शादी डॉट कॉम पर नकली प्रोफाइल बनाई और युवती से विवाह कर लिया। पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद उस पर दहेज की मांग की गई और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया।

महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि युवक ने खुद को मनीष चौधरी नाम से पेश किया और 11 दिसंबर 2024 को हिन्दू रीति रिवाज से उससे शादी की। शुरुआती दिनों में सब सामान्य रहा लेकिन धीरे धीरे दो लाख रुपये नकद एक कार और सोने के गहनों की मांग शुरू हो गई। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट गाली गलौज और जबरन मांसाहार खिलाने की कोशिश की गई।

महिला का आरोप है कि 21 फरवरी 2025 को उसके पति के साथ सास और ननदों ने भी मिलकर उसे पीटा और घर से निकाल दिया। बाद में उसे पता चला कि उसका पति मनीष नहीं बल्कि मोनिश है जो इरशाद अहमद भारती का बेटा है और मेरठ का रहने वाला है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले से ही एक मुस्लिम युवती से शादी कर चुका है।

महिला के अनुसार जब उसने धर्म परिवर्तन से इनकार किया तो आरोपी और उसके परिवार ने धमकियां दीं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 6 सितंबर को दिनेशपुर स्थित उसके घर से मोनिश को गिरफ्तार कर लिया और उसे अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।