उत्तराखंड में शिक्षक दिवस पर मिली गुड न्यूज़, जल्द होगी 2100 बेसिक शिक्षकों की भर्ती

उत्तराखंड राज्य की सरकारी बेसिक स्कूलों में खाली पड़े 2100 पदों को भरने के लिए सरकार जल्द भर्ती करने जा रही है। प्राथमिक शिक्षा सेवा…

Pi7compressedn6798558421757130453570e3bf5cb45b803e97bf36cd2bd2e866e816ab66739a2c93de8448eff60884b4c8

उत्तराखंड राज्य की सरकारी बेसिक स्कूलों में खाली पड़े 2100 पदों को भरने के लिए सरकार जल्द भर्ती करने जा रही है। प्राथमिक शिक्षा सेवा नियमावली में संशोधन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिला वार भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके साथ ही शिक्षकों के प्रमोशन भी होंगे।


राजभवन में शुक्रवार को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार समारोह के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा की नई भर्ती से प्रत्येक बेसिक स्कूल में न्यूनतम दो-दो शिक्षक नियुक्त हो जाएंगे। साथ ही 2815 प्रवक्ता पदों पर एलटी शिक्षकों को अंतरिम प्रमोशन मिलने जा रहा है।


वही हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापक के खाली पड़े 830 पदों को भी वरिष्ठ एलटी और प्रवक्ता कैडर के शिक्षकों को अंतरिम प्रमोशन देकर भरा जाएगा।

प्रमोशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए सरकार हाई कोर्ट में अपील भी करेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लंबे से गैर हाजिर चल रहे 234 डॉक्टरों की सेवा खत्म कर दी जाएगी। ऐसे में 55 और डॉक्टरों की सेवाएं भी समाप्त करने के आदेश दिए गए हैं।