पाकिस्तान के 14 आतंकी घुसे मुंबई में, 400 किलो आरडीएक्स है साथ में, 26/11 से भी बड़े हमले की मिली धमकी

मुंबई को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार सुसाइड बोम्बिंग यानी ह्यूमन बम ब्लास्ट की धमकी भेजी गई…

n679746002175707089241238f604eefd0f517c06f8d315e56dd0b8a9cecde66de3c08b704593959d846a04

मुंबई को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार सुसाइड बोम्बिंग यानी ह्यूमन बम ब्लास्ट की धमकी भेजी गई है। ये धमकी भरा मैसेज मुंबई पुलिस की ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप पर आया है।

अनंत चतुर्दशी के मौके पर धमकी मिलने से मुंबई पुलिस काफी सतर्क हो गई है। इस मैसेज में दावा किया गया है कि 34 गाड़ियों में ह्यूमन बम लगाए गए हैं और विस्फोट के बाद पूरा मुंबई शहर हिल जाएगा। धमकी में लश्कर ए जिहादी नाम के संगठन का भी उल्लेख किया गया है।

इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस चुके हैं। ट्रैफिक पुलिस को मैसेज के द्वारा धमकी दी गई थी। 400 किलो आरडीएक्स के विस्फोट से एक करोड़ लोगों की जान चली जाएगी। मुंबई की इस धमकी के बाद से हाई अलर्ट पर है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब मुंबई को मास लेवल पर बम से उड़ने की धमकी दी गई है।

इससे पहले भी कई बार पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल के जरिए या फिर पुलिस के नंबर पर मैसेज के जरिए ऐसी धमकी दी जा चुकी हैं। हालांकि, इस बार धमकी बेहद गंभीर है और इसमें लाखों लोगों को टारगेट बनाने की बात कही गई है


आज से करीब 2 हफ्ते पहले वारली के फोर सीजन होटल में ब्लास्ट की वॉर्निंग दी गई थी। इससे पहले 14 अगस्त को पुलिस को फोन कर के कहा गया था कि एक ट्रेन में धमाका होने वाला है। यह कहते ही कॉलर ने फोन काट दिया था। न समय और न ही लोकेशन की जानकारी दी गई थी। हालांकि, पुलिस ने गंभीरता से जांच की थी और उन्हें कुछ संदिग्ध नहीं मिला था।


मुंबई को दहला देने की एक और धमकी 26 जुलाई को मिली थी जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया था। बताया गया था कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को बम से उड़ाया जाएगा जिससे यात्रियों की जान को खतरा था पुलिस ने इस दौरान भी जांच में कुछ संदिग्ध नहीं पाया।