देहरादून में नकली शादी का बवाल, दूल्हा दुल्हन गायब बारातियों के नाम पर रची जा रही रंगीन पार्टी

देहरादून में इन दिनों एक अनोखे आयोजन को लेकर खूब चर्चा हो रही है। यहां एक व्यापारिक प्रतिष्ठान ने नकली शादी की पार्टी रखी है…

Pi7compressedIMG 20250905 131948

देहरादून में इन दिनों एक अनोखे आयोजन को लेकर खूब चर्चा हो रही है। यहां एक व्यापारिक प्रतिष्ठान ने नकली शादी की पार्टी रखी है जिसमें न दूल्हा होगा और न दुल्हन। सिर्फ बाराती बनकर लोग मौज मस्ती करेंगे। मेहमान पारंपरिक परिधानों में पहुंचेंगे और पार्टी में जाम भी छलकेंगे। सोशल मीडिया पर इस आयोजन का निमंत्रण वायरल होते ही माहौल गर्म हो गया है।

वायरल कार्ड में इसे सबसे मजेदार नकली शादी बताया गया है। अंग्रेजी में छपा यह कार्ड बिल्कुल किसी असली शादी के निमंत्रण जैसा है। इसमें साफ लिखा है कि स्वागत है आपका सबसे पागलपंती वाली शादी में जहां दूल्हा दुल्हन कोई नहीं होगा सिर्फ बाराती ही शो चुराएंगे। यही बात कई संगठनों को नागवार गुजरी और इसे भारतीय संस्कृति का मजाक बताया गया।

बजरंग दल के प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने कहा कि देवभूमि में ऐसे आयोजन परंपराओं का अपमान हैं। यहां के मंदिरों में दूर दूर से लोग विवाह रचाने आते हैं और इस तरह की नकली शादी उनकी आस्थाओं को ठेस पहुंचाती है। वहीं हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने भी साफ चेतावनी दी कि अगर आयोजकों ने कार्यक्रम रद्द नहीं किया तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उनका कहना है कि भारतीय परंपरा में शादी एक संस्कार है और उसका मजाक किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा।

इस पार्टी के लिए युवक और युवतियों के लिए खास ड्रेस कोड भी तय किया गया है। युवकों को कुर्ता पहनना होगा जबकि युवतियां भारतीय पोशाक में आएंगी और उनके हाथों में मेहंदी भी लगी होनी चाहिए। बड़े शहरों में ऐसे आयोजन पहले से होते रहे हैं और अब उनका ट्रेंड देहरादून तक पहुंच गया है।

विवाद बढ़ता देख पुलिस ने आयोजन की पूरी जानकारी तलब की है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि आयोजकों को चेतावनी दी गई है। यदि किसी भी तरह से धार्मिक भावनाएं आहत हुईं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी और कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा।