उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर सामने आई। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान में आयोजित बैठक में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो गुट आपस में मारपीट करने लगे। इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है।
रुद्रपुर के सिटी क्लब में हुई कांग्रेस बैठक में एआईसीसी ऑब्जर्वर डॉक्टर नरेश कुमार और कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा मौजूद थे। बैठक के बीच ही कांग्रेसियों के दो गुटों में गाली-गलौज शुरू हो गई। हालांकि ऑब्जर्वर के हस्तक्षेप के बाद मामला अस्थायी रूप से शांत हुआ और बैठक समाप्त कर दी गई।
जैसे ही बैठक खत्म हुई सिटी क्लब का माहौल एकदम बदल गया और दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। इस झगड़े के द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र मिश्रा पर भी हमला किया गया और उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए। इस घटना के बाद एक पक्ष सीधे पुलिस चौकी पहुंचा और मामले में कार्रवाई की मांग की।
रुद्रपुर की यह बैठक कांग्रेस के अंदरूनी खींचतान और गुटबाजी का एक और बड़ा उदाहरण बनकर सामने आई है।
