अल्मोड़ा जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है। चौखुटिया इलाके में एक मैक्स वाहन अचानक बेकाबू होकर तड़ाग ताल में जा समा गया। गाड़ी में उस समय चार लोग सवार थे जिनमें चालक भी शामिल था। हादसे के बावजूद सभी लोग सही समय पर बाहर निकलने में सफल रहे और उनकी जान बच गई। वरना यह घटना एक बड़ी त्रासदी का रूप ले सकती थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब वाहन ताल के पास सड़क से गुजर रहा था। लगातार बारिश की वजह से सड़क पर पानी भरा हुआ था। चालक ने जैसे ही गाड़ी को पानी से गुजारने की कोशिश की वाहन का संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते वह ताल में जा गिरा। कुछ ही मिनटों में गाड़ी पानी के भीतर डूब गई।
गाड़ी में बैठे लोगों ने हिम्मत और सूझबूझ दिखाई। चालक ने किसी तरह दरवाजा खोला और चारों लोग बाहर निकलने में कामयाब रहे। इसके बाद सभी ने तैरकर किनारे पहुंचकर खुद को बचा लिया। घटना के समय आसपास मौजूद ग्रामीण भी तुरंत मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। सभी को सुरक्षित देखकर लोगों ने राहत की सांस ली।
ताल में डूबे वाहन को बाहर निकालने के लिए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद ली। आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में वहां जुट गए और सभी ने मिलकर राहत कार्य चलाया। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार गाड़ी को ताल से बाहर खींच लिया गया। चालक ने बताया कि सड़क पर पानी जमा होने और फिसलन के कारण गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और हादसा हो गया।
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में तड़ाग ताल के पास से गुजरना हमेशा जोखिम भरा रहता है। सड़क पर पानी और फिसलन की वजह से यहां कई बार वाहन फंस जाते हैं या दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। इन दिनों उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश हो रही है जिससे पहाड़ों पर जगह जगह सड़कें टूट रही हैं। यही वजह है कि हादसों का खतरा और बढ़ गया है। प्रशासन और विभागीय टीमें लगातार बंद पड़े रास्तों को खोलने और लोगों को राहत पहुंचाने में लगी हुई हैं।
