बार-बार दहेज मांगने पर पति और ससुराल वालों से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या करने की कोशिश, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के गोंडा क्षेत्र के डौंकोली गांव से दहेज उत्पीड़न का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अर्चना नाम की…

n679538830175697275916610a7f7b15a289d08773339b8c6e1ebfe6850e2ef0399845b18647c84505817a0

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के गोंडा क्षेत्र के डौंकोली गांव से दहेज उत्पीड़न का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अर्चना नाम की महिला ने पति और ससुराल वालों से तंग आकर घर की पहली मंजिल से छलांग लगा दी।


बताया जा रहा है कि महिला से बार-बार 5 लाख रूपए नकद और एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी। 38 सेकंड के एक वीडियो में दिल दहला देने वाली घटना कैद भी हो गई है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अर्चना पहली मंजिल से छलांग लगाती और जमीन पर गिर जाती है जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल होती है।

इसी दौरान एक शख्स उसे पीटता हुआ भी नजर आ रहा है। महिला के छोटे-छोटे बच्चे भी हैं जो अपनी मां को बचाने के लिए मदद मांगते हैं और रोते-बिलखते दिखाई देते हैं।


महिला के भाई ने आरोप लगाया कि पति सोनू और ससुराल वाले अर्चना को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। इतना ही नहीं उसका देवर भी उसका गलत नियत रखता है और जब अर्चना ने इसका विरोध किया तो उसे बुरी तरह पीटा गया।


घटना के बाद गंभीर हालत में अर्चना को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि अब वह खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने पीड़िता के परिवार की शिकायत पर पति और ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।