रेत मिश्रित नमक को लेकर सीएम धामी सख्त, तत्काल जांच और कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बुधवार को एक अहम बैठक की जिसमें उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति सड़क सुरक्षा और जनसेवा…

Pi7compressedn678774581175645103494337590e3f0a0e1639f487526da02f06cc83f704394368266d190e35c07a4eab10

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बुधवार को एक अहम बैठक की जिसमें उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति सड़क सुरक्षा और जनसेवा से जुड़े मामलों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी निगरानी बढ़ाई जाए। सीमाओं पर चेकिंग और रात्री गश्त और प्रभावी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद खराब हुई सड़कों को जल्दी ठीक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए और निविदा प्रक्रिया समय पर पूरी की जाए ताकि सड़क सुधार कार्य में कोई देरी न हो।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस दौरान हर जिले में सेवा और जनजागरूकता से जुड़े कार्यक्रम होंगे। सीएम ने रेत में मिलाए गए नमक की शिकायत पर भी नाराजगी जताई और तुरंत जांच के आदेश दिए। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य सचिव आर के सुधांशु प्रमुख सचिव शैलेश बगोली डीजीपी दीपम सेठ एडीजी ए पी अंशुमान विशेष सचिव डॉ पराग मधुकर धकाते और अपर सचिव बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।