40 वर्षीय महिला 10 साल की बेटी को लेकर प्रेमी के साथ हुई फरार, पति ने दोस्त पर जताया शक

राजपुरा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां 40 साल की महिला अपनी दस साल की बेटी के साथ अचानक घर छोड़कर प्रेमी…

Pi7compressed 1734596550

राजपुरा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां 40 साल की महिला अपनी दस साल की बेटी के साथ अचानक घर छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई है। महिला का पति मजदूरी करता है और उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी और बेटी 28 जून से घर से गायब हैं। पीड़ित ने कहा कि वह पिछले पांच महीने से राजपुरा में किराए के मकान में रह रहा है और अब उसकी पत्नी और बेटी का कुछ पता नहीं है।

पीड़ित का कहना है कि उसे अपने ही जिगरी दोस्त पर शक है। उसका मानना है कि दोस्त ने ही उसकी पत्नी और बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। हालांकि पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में उसने इस बात का खुलासा नहीं किया है।

इस बीच पुलिस जांच में सामने आया कि महिला और बच्ची को आखिरी बार हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर देखा गया था। दोनों को वहां टेंपो में बैठते हुए भी लोगों ने देखा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मां बेटी की तलाश में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई है और लापता महिला और बच्ची को खोजने के लिए टीमें लगाई गई हैं।

घर पर महिला का तेरह साल का बेटा अपने पिता के साथ रह गया है और मां बहन के अचानक चले जाने से उसकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। पीड़ित मजदूर का कहना है कि यह घटना उसके परिवार के लिए बहुत बड़ा आघात है और वह जल्द से जल्द पत्नी और बेटी को ढूंढ निकालने की गुहार लगा रहा है।