अल्मोड़ा, 2 सितम्बर 2025
माल रोड, आर्य समाज मंदिर के पास स्थित “द अल्मोड़ा कैफे” में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन अल्मोड़ा की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया।
🔥 घटना कैसे हुई?
आग की सूचना दोपहर करीब 2:40 बजे फायर स्टेशन को मिली। तब तक आग कैफे में रखे दो सिलेंडरों, बिजली की वायरिंग, किचन सामग्री और कुछ फर्नीचर तक फैल चुकी थी। देखते ही देखते धुआं पूरे इलाके में फैल गया।
📌 स्थानीय लोग सहमे
कैफे में आग लगने की खबर मिलते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, फायर टीम की तेज़ कार्रवाई से हालात जल्द ही काबू में आ गए।
🚒 फायर ब्रिगेड की कार्रवाई
मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र कुंवर के नेतृत्व में अल्मोड़ा फायर यूनिट की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फायर टीम ने MFA से पंपिंग और एक होजरील की मदद से आग पर काबू पाया।साथ ही आग लगे दो सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
👨🚒 फायर सर्विस की टीम में ये लोग रहे शामिल
लीडिंग फायरमैन: मुकेश चतुर्वेदी, किशन सिंह, गिरीश धरियाल
फायर चालक: विपिन बडोला, मुकेश पथनी, योगेश शर्मा
फायरमैन: धीरेंद्र सिंह, जीवन जोशी, दीपक सिंह सामंत
महिला फायरकर्मी: चांदनी, स्वाति बोहरा, भावना कोरंगा, रंजना
