अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री मोदी को भेंट की भारत की पहली स्वदेशी चिप्स

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में आयोजित सेमीकॉन इंडिया 2025 कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत की…

Pi7compressed1200 675 24933458 thumbnail 16x9 chip

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में आयोजित सेमीकॉन इंडिया 2025 कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत की सेमीकंडक्टर यात्रा अब एक नए अध्याय में प्रवेश कर रही है और निवेश और नवाचार देश की तकनीकी उन्नति को नई गति दे रहे हैं।

इस अवसर पर केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री को भारत में बनाए गए पहले माइक्रोप्रोसेसर विक्रम की चिप भेंट की। इसमें 32-बिट विक्रम माइक्रोप्रोसेसर और चार अन्य परीक्षण चिप्स शामिल थे। मंत्री ने याद दिलाया कि दिसंबर 2021 में भारत सेमीकंडक्टर मिशन शुरू हुआ था और तीन वर्षों के भीतर दुनिया भारत की क्षमता को देखकर प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता ने पांच सेमीकंडक्टर यूनिट्स के निर्माण को तेज़ किया है।

विक्रम भारत का पहला पूरी तरह स्वदेशी 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर है। इसे ISRO की सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला में तैयार किया गया और इसे प्रक्षेपण यानों की कठिन परिस्थितियों में विश्वसनीय काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस चिप का पहला बैच मार्च 2025 में तैयार हुआ और इसे ISRO के अध्यक्ष को सौंपा गया। विक्रम 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर अपने पूर्ववर्ती 16-बिट संस्करण का उन्नत रूप है और इसमें फ्लोटिंग-पॉइंट कंप्यूटेशन की क्षमता है। साथ ही इसमें Ada और C भाषा के लिए कम्पैटिबिलिटी भी शामिल है।

भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत सरकार ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना शुरू की है। अब तक छह राज्यों में 10 सेमीकंडक्टर निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दी जा चुकी है और कुल निवेश 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। सेमीकॉन इंडिया 2025 तीन दिन तक चलेगा और इसका उद्देश्य भारत को चिप डिजाइन और निर्माण में वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है। इस आयोजन में देश की सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत, टिकाऊ और लचीला बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।