मूसलाधार बारिश का कहर, टैक्सी पर गिरा बोल्डर, प्रशासन ने दी सतर्क रहने की सलाह

नैनीताल। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। पिछले तीन दिनों से जारी भारी वर्षा…

IMG 20250902 115518

नैनीताल। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। पिछले तीन दिनों से जारी भारी वर्षा ने जहां आम गतिविधियों पर असर डाला है, वहीं जगह-जगह भूस्खलन और जलभराव की स्थिति भी बन गई है। सड़क मार्ग पर मलबा आने से लोगों को सफर में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। कई जगहों पर छोटे-छोटे बोल्डर और पत्थर गिरने से यातायात प्रभावित हुआ है। इन हालातों में लोग दहशत के माहौल में यात्रा करने को मजबूर हैं।

इसी बीच हल्द्वानी से नैनीताल की ओर जा रही एक टैक्सी पर बड़ा हादसा टल गया। सोमवार को तेज बारिश के बीच अचानक सड़क किनारे की पहाड़ी से एक विशाल बोल्डर टूटकर नीचे आ गिरा और सीधा टैक्सी के बोनट पर जा धमका। यह नजारा देखकर मौके पर मौजूद लोग भी सहम गए। हादसा इतना भयावह था कि अगर बोल्डर कुछ इंच ऊपर गिरता और गाड़ी की छत पर पड़ता तो टैक्सी में सवार सभी यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी।

गनीमत यह रही कि बोल्डर सिर्फ टैक्सी के अगले हिस्से पर गिरा, जिससे वाहन को नुकसान तो हुआ लेकिन किसी की जान पर आंच नहीं आई। टैक्सी चालक ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत गाड़ी रोक दी, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। सभी यात्री इस हादसे से सुरक्षित बाहर निकल आए।

लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ी मार्गों पर इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। प्रशासन ने भी यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें और पहाड़ी रास्तों पर सफर करते समय सावधानी बरतें। यह हादसा एक बार फिर यह याद दिलाता है कि बरसात के दिनों में पहाड़ी सफर बेहद खतरनाक साबित हो सकता है और थोड़ी सी चूक बड़ी त्रासदी का कारण बन सकती है।