पिथौरागढ़, 01 सितम्बर 2025: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश अब शिक्षा व्यवस्था को भी प्रभावित कर रही है। मौसम विभाग देहरादून ने 2 सितम्बर को राज्य के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत कहीं-कहीं भारी वर्षा, गरज के साथ बिजली गिरने और तेज़ बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है।
इसी को ध्यान में रखते हुए पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने मंगलवार, 2 सितम्बर 2025 को जिले के सभी सरकारी, अशासकीय विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश में मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास विभाग) को निर्देश दिए गए हैं कि जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए।
प्रशासन ने यह भी कहा है कि खराब मौसम में अभिभावक बच्चों को घर से बाहर भेजने से बचें और सुरक्षित रहें।
गौरतलब है कि अल्मोड़ा और चंपावत जिलों में भी इसी वजह से 2 सितम्बर को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के आदेश पहले ही जारी हो चुके हैं। लगातार बारिश से प्रदेश के कई हिस्सों में भूस्खलन, सड़क बंद और यातायात बाधित हो रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित है।
