27 से 30 अगस्त 2025 तक Lagos Nigeria में आयोजित Lagos International Classics 2025 प्रतियोगिता में ध्रुव रावत ने मिश्रित युगल वर्ग में रजत एवं पुरुष युगल में कांस्य पदक पदक जीतकर एक बार फिर से देश एवं उत्तराखंड का नाम रोशन किया।
यह जानकारी देते हुए उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि फाइनल मुकाबले में ध्रुव रावत एवं मनीषा के. की जोडी को इंडोनेशिया की जोडी बीमों प्रस्तियो एवं अर्ल्या नबीला की जोडी से 15-21, 17-21 से पराजित होकर रजत पदक से संतुष्ट होना पडा । सेमी फाइनल में ध्रुव रावत एवं मनीषा के की जोड़ी ने UAE की देव अय्यपन एवं नूरानी रातु की जोडी को 21-18, 21-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
पुरुष युगल वर्ग में ध्रुव रावत एवं सूरज गौला की जोड़ी को सेमी फाइनल में UAE के पी.एस. रविकृष्णा एवं सोमी रोमधनी की जोडी से 17-21, 19-21 से पराजित होकर कांस्य पदक से संतुष्ट होना पडा।
ध्रुव रावत के शानदार प्रदर्शन पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार , खिलाडियों व खेल प्रेमियों तथा ग्रह जनपद से ध्रुव के कोच कोच डी के सेन जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के चेयरमैन राम अवतार ,अध्यक्ष सुरेश कर्नाटक, अतुल जोशी,उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष बिष्ट, सह सचिव श्री संजय नज्जोंन , समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डी के जोशी, सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, शेखर लखचोरा,प्रतीक महरा ,हेम पाण्डेय , जयमित्र बिष्ट , डॉक्टर दुर्गापाल, ज़िला खेल अधिकारी मनीषी व अरुण बंग्याल आदि ने ध्रुव व उनके माता पिता को बधाई प्रेषित दी है I
