अल्मोड़ा–हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब क्षेत्र में सड़क खोलने का काम लगातार बाधित हो रहा है। सोमवार सुबह से ही यहां पहाड़ी से मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर गिरते जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से जेसीबी और पोकलेन मशीनें मौके पर लगाई गई हैं, लेकिन जैसे ही सड़क को साफ करने की कोशिश होती है, ऊपर से नया मलबा गिरने लगता है।
इससे राहत कार्य रुक-रुक कर हो रहा है और यात्री घंटों से फंसे हुए हैं। यह मार्ग पहाड़ों की लाइफलाइन माना जाता है, क्योंकि इसी से होकर अल्मोड़ा, रानीखेत, कौसानी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत का संपर्क हल्द्वानी से जुड़ता है। लगातार बाधित हो रहे यातायात से लोगों को वैकल्पिक मार्गों से लंबा सफर तय करना पड़ रहा है।
