देवरिया रेलवे स्टेशन पर रविवार की देर रात किन्नरों ने यात्रियों और आरपीएफ इंस्पेक्टर पर हमला किया। ट्रेन में अवैध वसूली रोकने के प्रयास के बाद किन्नर भड़क गए और प्लेटफार्म पर हंगामा मचाया। आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद और उनके साथियों को देखकर भीड़ ने उनका पीछा किया और उन्हें डंडा छीनने की कोशिश की। कुछ साहसी यात्रियों और वेंडरों ने पुलिस के साथ खड़े होकर इंस्पेक्टर को किन्नरों के कहर से बचाया।
किन्नरों की संख्या अधिक होने के कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा और कुछ दबंग किन्नर आरपीएफ ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ भी कर गए। बवाल के बाद जीआरपी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक अधिकांश किन्नर भाग चुके थे। पुलिस ने दो किन्नरों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा कि यात्रियों की शिकायत पर वह मौके पर पहुंचे और किन्नरों को हिदायत दी। इस दौरान हमला हुआ। उन्होंने यात्रियों और वेंडरों के सहयोग की सराहना की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और स्टेशन पर दहशत का माहौल बना रहा।
