मौसम विभाग, देहरादून ने 2 सितंबर 2025 के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार कल चम्पावत जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गर्जन के साथ बिजली चमकने और भूस्खलन की आशंका जताई गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से बड़ा निर्णय लिया है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चम्पावत द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी, निजी व सहायता प्राप्त विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक संचालित) और आंगनबाड़ी केंद्र कल दिनांक 2 सितंबर 2025 (मंगलवार) को बंद रहेंगे।
अपर जलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने आदेश में कहा है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों में किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचाव के लिए यह कदम उठाया गया है।
प्रशासन ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
