उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी, पर्वतीय जिले सबसे ज्यादा प्रभावित

देहरादून से खबर है कि उत्तराखंड में अगले कई दिन लगातार बारिश होगी। इस वजह से राज्य के पर्वतीय इलाके मुश्किल में रहेंगे। मौसम विभाग…

Pi7compressed1200 675 24928073 thumbnail 16x9 ss aspera



देहरादून से खबर है कि उत्तराखंड में अगले कई दिन लगातार बारिश होगी। इस वजह से राज्य के पर्वतीय इलाके मुश्किल में रहेंगे। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे के लिए पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद भी कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है। राज्य में अब तक कई क्षेत्रों में तेज बारिश हो चुकी है और नुकसान भी हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले चौबीस घंटे में अधिकांश जिले बारिश से प्रभावित रहेंगे।

राज्य के अलग अलग क्षेत्रों में बादल फटने की घटनाओं के बाद जिला प्रशासन और एसडीआरएफ सहित कई संस्थाएं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। तेज बारिश की वजह से राहत कार्यों की गति पर असर पड़ रहा है और प्रशासन को काम में तेजी लाना चुनौतीपूर्ण हो रहा है।

मौसम विभाग ने बताया कि अगले चौबीस घंटे में देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले में भारी बारिश होगी। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गढ़वाल मंडल के चमोली और रुद्रप्रयाग में ऑरेंज अलर्ट है। कुमाऊं के बागेश्वर, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में भी रेड अलर्ट है।

अगले अड़तालीस घंटे में देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद तीन और चार सितंबर को भी राज्य के कई हिस्सों में येलो अलर्ट है। जबकि कुछ जगह पर तेज बारिश की चेतावनी भी दी गई है।