उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश अब आम जनजीवन ही नहीं, बल्कि वन्यजीवों के लिए भी कहर बनकर बरस रही है। अल्मोड़ा ज़िले की कोसी नदी से एक ऐसा दृश्य सामने आया है, जिसने हर किसी को सन्न कर दिया।”
“तेज़ बहाव में एक गुलदार बहता हुआ नज़र आया। इसे देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए। कई लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।”
“लोगों का कहना है कि यह गुलदार संभवतः पहले ही मृत हो चुका था, और कोसी नदी के तेज बहाव में बहते हुए कई स्थानों पर दिखाई दिया। सिपनौला से लेकर कोसी कस्बे तक, राहगीरों ने इसे देखा और कैमरे में कैद कर लिया।”
“यह दृश्य इस बात का सबूत है कि किस तरह से प्राकृतिक आपदा केवल इंसानों को ही नहीं, बल्कि जंगल के बेजुबान जानवरों को भी अपनी चपेट में ले रही है।” फिलहाल वन विभाग की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि यह गुलदार था या कोई अन्य जंगली जानवर।”
