बस्ती में कबड्डी खेलते बच्चों के बीच आसमान से गिरी बिजली, बाल बाल बचे सभी खिलाड़ी

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से रविवार को ऐसी घटना सामने आई जिसने सभी को दहला दिया। सुबह का मौसम खुशनुमा था और आसमान पर…

n6791126241756706457189cdc151e9d497e06ea6dcc7f1f2179750aa4c5ffe9396e160709b8dc7090e8eea

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से रविवार को ऐसी घटना सामने आई जिसने सभी को दहला दिया। सुबह का मौसम खुशनुमा था और आसमान पर बादल छाए हुए थे। किसान डिग्री कॉलेज के मैदान में बच्चे कबड्डी खेलने के लिए जुटे थे और खेल पूरे जोश के साथ चल रहा था। तभी अचानक तेज धमाके के साथ आसमान से बिजली गिरी। चमकदार रोशनी और जोरदार आवाज से बच्चे कुछ पल के लिए डर से सहम गए।

गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची। बिजली गिरते ही बच्चे घबराकर मैदान से भागे और सुरक्षित जगह पर चले गए। कुछ देर तक मैदान में अफरा तफरी का माहौल रहा लेकिन धीरे धीरे सब सामान्य हो गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है।

वीडियो में साफ दिखा कि मैदान से थोड़ी दूरी पर खड़ा एक बच्चा मोबाइल से मैच रिकॉर्ड कर रहा था। उसी दौरान अचानक आसमान से बिजली गिरी और यह नजारा कैमरे में कैद हो गया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और लोग इसे देखकर सिहर उठे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि छुट्टी के दिन बच्चों को खेलते समय अचानक मौत का साया महसूस हुआ।

ग्रामीणों का कहना है कि भगवान की कृपा रही कि इतने बड़े हादसे के बावजूद किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचा। फिलहाल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश या खराब मौसम में सतर्क रहें और ऐसी स्थिति में खुले मैदान या पेड़ के नीचे खड़े न हों।

मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी है कि प्रदेश में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। सोमवार को भी पूरे उत्तर प्रदेश में भारी बरसात के आसार जताए गए हैं और कई इलाकों में बिजली गिरने का खतरा भी बताया गया है।