बारिश बनी रोड़ा: अब 5 सितंबर को होगा जिला पंचायत अल्मोड़ा का शपथ ग्रहण समारोह

अल्मोड़,1 सितंबर 2025 लगातार हो रही बारिश ने जिले के सबसे बड़े राजनीतिक कार्यक्रम की तारीख बदल दी है। जिला पंचायत अल्मोड़ा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष,…

अल्मोड़,1 सितंबर 2025


लगातार हो रही बारिश ने जिले के सबसे बड़े राजनीतिक कार्यक्रम की तारीख बदल दी है। जिला पंचायत अल्मोड़ा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह, जो पहले आज यानि 1 सितंबर 2025 को होना तय था, अब 5 सितंबर (शुक्रवार) सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा।


भारी बारिश के कारण टला कार्यक्रम
पहाड़ों में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन के साथ-साथ आधिकारिक कार्यक्रमों को भी प्रभावित किया है।


नई तारीख और स्थान
अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी दी कि यह समारोह अब जिला पंचायत सभागार, अल्मोड़ा में 5 सितंबर को होगा। उन्होंने सभी से इस अवसर पर उपस्थित होने की अपील की है। इस शपथ ग्रहण के साथ ही अल्मोड़ा जिला पंचायत की नई टीम आधिकारिक रूप से कार्यभार संभालेगी।