अफगानिस्तान में भूकंप से ढाई सौ लोगों की हुई मौत, 500 घायल, 6.0 रही तीव्रता

अमेरिकी भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार देर रात पाकिस्तान सीमा के पास पूर्वी अफगानिस्तान में 6 तीव्रता का भूकंप आया। बताया जा रहा है कि…

Pi7compressedn6791285071756698432984d81823a4e38fa8bd8cf308af308d2ac8dc7827eec2891a328251afc3e41471f1

अमेरिकी भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार देर रात पाकिस्तान सीमा के पास पूर्वी अफगानिस्तान में 6 तीव्रता का भूकंप आया। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद के पास था और इसकी गहराई 8 किलोमीटर थी।

प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि पूर्वी प्रांत नांगहार में 250 लोगों की मौत हो गई और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। कई इलाकों में भारी नुकसान भी हुआ है।


यह भूकंप इतना तेज है कि इसके झटके भारत के भी कई हिस्सों में महसूस हुए। खासकर दिल्ली एनसीआर में इसके झटके महसूस हुए इसके अलावा पाकिस्तान में भी कुछ जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस प्रांत में लगभग 20 मिनट बाद दूसरा भूकंप भी आया जिसकी तीव्रता 4.50 और गहराई 10 किलोमीटर थी यह स्थानीय समय अनुसार रात के 11:47 बजे आया।


7 अक्टूबर, 2023 को अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद तेज़ झटके भी आए। तालिबान सरकार का अनुमान है कि कम से कम 4,000 लोग मारे गए। संयुक्त राष्ट्र ने मरने वालों की संख्या काफ़ी कम, लगभग 1,500 बताई थी। यह हाल के दिनों में अफ़ग़ानिस्तान में आई सबसे घातक प्राकृतिक आपदा थी।


आपको बता दे क्या अफगानिस्तान में बीते 1 महीने में यह पांचवीं बार भूकंप आया है। ये देश भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है। ऐसे में यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। इससे पहले यहां 27 अगस्त को 5.4 की तीव्रता वाला भूकंप आया था।

इसके बाद 17 अगस्त को 4.9 की तीव्रता वाला 13 अगस्त को 10 किलोमीटर की गहराई पर 4.2 तीव्रता वाला भूकंप आया था। इससे पहले 8 अगस्त को, 10 किलोमीटर की गहराई पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था।