उत्तराखंड में मौसम विभाग की ओर से जारी भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी के बाद 10 जिलों में आज स्कूल बंद रहेंगे।
संबंधित 10 जिलों के जिलाधिकारियों ने भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी के बाद बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार, 1 सितम्बर को आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है।
◆ 🌧️ किन जिलों में है आज छुट्टी
👉 उत्तरकाशी
👉 टिहरी
👉 नैनीताल
👉 अल्मोड़ा
👉 पिथौरागढ़
👉 चमोली
👉 चंपावत
👉 पौड़ी
👉 देहरादून
👉 रुद्रप्रयाग
◆ ⚠️ क्यों लिया गया यह फैसला
भारी बारिश से भूस्खलन, जलभराव और सड़कें ब्लॉक होने का खतरा बढ़ गया है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए डीएम ने एहतियातन स्कूल बंद करने का आदेश दिया है।
◆ 🚨 प्रशासन ने की अपील
प्रशासन ने अपील की है कि–
❌ अनावश्यक घर से बाहर न निकलें
❌ नदी-नालों और भूस्खलन वाले इलाकों से दूर रहें
✅ मौसम विभाग की एडवाइजरी का पालन करें
