रुद्रप्रयाग जिले में हाल की भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं और जगह जगह आपदा का असर दिखाई दे रहा है। बावजूद इसके प्रशासन और विभाग लगातार काम में जुटे हुए हैं। तालजामण इलाके में बिजली और पानी की व्यवस्था दोबारा शुरू कर दी गई है और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद कर रही हैं।
इसी बीच जखोली ब्लॉक के बकसिर बंगड़ गांव से राहत भरी खबर सामने आई है। यहां एक मेडिकल टीम ने 21 साल की महिला की डिलीवरी उसके घर पर ही सुरक्षित तरीके से कराई। महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। खास बात यह रही कि गांव तक जाने वाला रास्ता टूट चुका था लेकिन फिर भी टीम ने कठिन रास्ता पार कर देर रात घर पहुंचकर महिला की जान बचाई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम प्रकाश ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि सक्षमा देवी पत्नी पंकज चंद को प्रसव पीड़ा हो रही है। सूचना मिलते ही जखोली के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ खुशपाल सिंह के नेतृत्व में टीम भेजी गई। टीम में डॉ अयोध्या फार्मासिस्ट प्रदीप साह और सीएचओ मोहित मौजूद थे। स्थानीय दाई की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया गया। डॉ खुशपाल सिंह लगातार टीम के संपर्क में बने रहे। फिलहाल मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।
परिवार से लगातार स्वास्थ्य विभाग का संपर्क बना हुआ है ताकि किसी भी तरह की परेशानी न हो। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया गया है और निगरानी के लिए जिला स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से रुद्रप्रयाग जिले के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कई संपर्क मार्ग टूटने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ रहा है और बारिश आफत बनकर लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है।
