मौसम विभाग ने उत्तराखंड में इन जिलों में जारी किया रेड अलर्ट, बारिश ने तोड़ा कई सालों का रिकॉर्ड

उत्तराखंड के देहरादून में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश ने पिछले 74 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके अलावा उत्तराखंड में बाढ़ और…

Weather changed in Uttarakhand, cold returned due to rain and snowfall

उत्तराखंड के देहरादून में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश ने पिछले 74 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके अलावा उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश आसमानी आफत के रूप में लगातार बरस रही है।

वहीं जम्मू कश्मीर में भी हालात काफी खराब दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। यह देहरादून से लेकर कालसी और कोटा में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है।


मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून उत्तरकाशी और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है और इसके अलावा टिहरी, रुद्रप्रयाग से लेकर चमोली, पिथौरागढ़ और पौड़ी जैसे जिलों में कुछ जगहों पर तेज बारिश का अनुमान है।

यहां पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पर्वतीय और मैदानी जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। भारी बारिश की वजह से मसूरी से लेकर माल रोड तक जल भर गया है।


शुक्रवार सुबह मसूरी में मौसम का मिजाज बदला गया। सुबह हल्की बारिश के बाद दोपहर करीब 12:00 बजे धूप खिली। शाम को 5:00 बजे मौसम ने करवट ली और फिर से ताबड़तोड़ बारिश हुई। इसकी वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।


मौसम विभाग का कहना है कि भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिनों में हालात काफी बिगड़ने वाले हैं। मौसम विभाग की तरफ से रेड ऑरेंज व ग्रीन अलर्ट भी जारी किया गया है। अतिवृष्टि से नुकसान कम से कम हो, इसके लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जरूरी तैयारियों पूर्व से ही करने के निर्देश दिए हैं।


उत्तराखंड में ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के चलते अलकनंदा और मंदाकिनी नदी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रहे हैं। इसकी वजह से नदी किनारे रहने वाले लोग दहशत में रह रहे हैं। प्राचीन हनुमान मंदिर का निचला हिस्सा भी जलमान हो गया है। गर्भ ग्रह में भी पानी भर गया है। ऐसी स्थिति में लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है।