Weather: देश में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन को लेकर मचा हाहाकार, हर तरफ है पानी पानी, राहत की कोई गुंजाइश नहीं

भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि देश भर में मानसून अभी भी एक्टिव है और कई जगह पर कहर बरसा रहा है। बारिश, बाढ़…

Pi7compressedn6787517071756462999280f448666692f400d335373dd5702cf005f5cf12798358a9a18e16e21297f88dcd

भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि देश भर में मानसून अभी भी एक्टिव है और कई जगह पर कहर बरसा रहा है। बारिश, बाढ़ और भूस्खलन को लेकर अभी तक अनेकों लोगों की मौत हो चुकी है।

वैष्णो देवी की यात्रा मार्ग में भूस्खलन से 34 लोगों की मौत हुई। जम्मू कश्मीर में मृत्यु को की संख्या को 41 हो गई है। उत्तर भारत के लगातार बारिश से नदिया भी उफान पर हैं।


पहाड़ी राज्यों से लेकर राजस्थान और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दक्षिण में तेलंगाना के दो जिले कामारेड्डी और मेदक में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश ने 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 44 तीन स्थानों पर धंस गया है।


उत्तर प्रदेश में गंगा जमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका असर तटीय क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। बाहर आने से गांव के 144 मजरे और शहर की 36 बस्तियां प्रभावित हुई है। लगभग 76 सड़के और दो दर्जन गलियां भी जलमग्न हो गई हैं।


डेढ़ लाख से ज्यादा लोग अब तक इससे प्रभावित हो चुके हैं। इस वर्ष तीसरी बार आई बाढ़ की वजह से गंगा के किनारे के सभी घाट पानी में डूब गए जिसकी वजह से इनसे संपर्क टूट गया। मोहल्ले में भी पानी घुस गया है जिसकी वजह से लोगों को राहत शिविरों की शरण लेनी पड़ी है।


दशाश्व में घाट पर होने वाली ऐतिहासिक गंगा आरती गंगा सेवा निधि की छत पर हो रही है। मणिकर्णिका घाट की गलियों में पानी घुस गया है। सीढ़ियां डूब गई है जिसकी वजह से मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर शवदाह छतों पर करना पड़ रहा है।


राजस्थान में वर्षा का दौर लगातार जारी है करौली, उदयपुर, प्रतापगढ़, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, भरतपुर, राजसमंद व जयपुर में हल्की से मध्यम वर्षा हुई।


उदयपुर के सलूंबर क्षेत्र में एक शिक्षक बाइक सहित नदी के तेज बहाव में बह गया, जिसकी तलाश जारी है। भीलवाड़ा के बड़लियावास में नहाने गई दो लड़कियां पानी में डूब गईं, जिनमें से एक का शव आपदा प्रबंधन दल ने निकाला।