रुड़की में जमीन धोखाधड़ी समेत कई गंभीर मामलों में फंसे हुए नगर निगम के वार्ड नंबर 38 के भाजपा पार्षद मनीष बॉलर को अब पार्टी से निकाल दिया गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने एक पत्र जारी किया। इससे पहले मनीष बॉलर के समर्थन में वाल्मीकि समाज भी सड़क पर उतरा और नगर निगम के बाहर प्रदर्शन किया।
वहीं सफाई कर्मचारियों ने गाड़ी सड़कों पर खड़ी करके अपना विरोध जताया। इससे नगर निगम की सफाई व्यवस्था भी अवरुद्ध रही। मनीष बॉलर पर लगे आरोप के बाद भारतीय जनता पार्टी से निष्कासन पत्र भी जारी किया गया और कहा गया कि वह विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है।
इसलिए उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाता है। एक दिन पहले एसटीएफ देहरादून की टीम ने शाम को नगर निगम के वार्ड नंबर 38 के भाजपा पार्षद मनीष बॉलर को गिरफ्तार भी किया था मनीष पर जमीन धोखाधड़ी मामले समिति का ही गंभीर आरोप थे और वह जेल भी जा चुके हैं।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने मनीष बॉलर की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि एसटीएफ देहरादून की टीम ने किसी मामले में मनीष को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।
वाल्मीकि समाज के नेताओं ने कहा कि मनीष के साथ अगर पुलिस किसी भी तरह का दुर्व्यवहार करती है तो आज से शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप कर दी जाएगी। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर ने बताया कि पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
