सरयू नदी में कूदकर बुजुर्ग महिला ने दी जान, चौरासी के पास मिला शव, परिजनों में मातम

सरयू नदी किनारे बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब चौरासी के पास एक महिला का शव दिखाई दिया। आसपास मौजूद लोगों ने…

सरयू नदी किनारे बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब चौरासी के पास एक महिला का शव दिखाई दिया। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस और फायर की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। नदी के तेज बहाव के बीच पत्थरों के सहारे फंसी महिला को रस्सियों की मदद से बाहर निकाला गया और तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

फटगली की रहने वाली 62 साल की बसंती देवी हाल ही में नगर के लोनिवि कॉलोनी में अपने बेटे के साथ रह रही थीं। बुधवार सुबह अचानक वह घर से बाहर निकलीं और सरयू नदी में छलांग लगा दी। घटना की भनक किसी को नहीं लगी और कुछ दूरी पर जाकर वह चौरासी क्षेत्र में पत्थरों के बीच फंस गईं। इसी दौरान स्थानीय निवासी सुंदर सुरकाली ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और महिला को बाहर निकालने की कोशिशें शुरू कीं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे ही महिला का शव निकाला गया उसी वक्त नदी का जलस्तर और बढ़ गया था। अगर थोड़ी भी देर होती तो शव निकाल पाना बेहद मुश्किल हो जाता। कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि मृतका अपने बेटे संतोष प्रसाद त्रिकोटी के साथ रह रही थीं। बेटा लोनिवि में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। परिवार ने बताया कि बसंती देवी लंबे समय से मानसिक परेशानी से जूझ रही थीं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद घर में मातम पसरा है और परिजन सदमे में हैं।