WhatsApp अब खुद सुझाएगा सही मैसेज, आया नया AI फीचर

नैनीताल: व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए नया Writing Help फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर खासतौर पर मैसेज लिखने में मदद करने के लिए…

नैनीताल: व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए नया Writing Help फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर खासतौर पर मैसेज लिखने में मदद करने के लिए तैयार किया गया है। अब यूजर्स चैट और ग्रुप में सही और बेहतर मैसेज आसानी से भेज पाएंगे। Writing Help पूरी तरह प्राइवेट प्रोसेसिंग पर आधारित है। इसलिए आपके मैसेज सुरक्षित रहेंगे और कोई भी इसे पढ़ नहीं सकेगा। यह फीचर AI की मदद से आपके लिखे मैसेज के लिए अलग अलग स्टाइल में सुझाव देगा। जैसे प्रोफेशनल, फनी और सपोर्टिव। आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी स्टाइल चुन सकते हैं। Writing Help इस्तेमाल करना बेहद आसान है। बस चैट खोलें, मैसेज लिखें और पेंसिल के आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद AI कई सुझाव दिखाएगा जिन्हें आप रिव्यू करके चुन सकते हैं। यह फीचर ग्रुप और सिंगल चैट दोनों में काम करता है और आपके मैसेज पूरी तरह प्राइवेट रहेंगे। फिलहाल यह फीचर इंग्लिश में अमेरिका और कुछ अन्य देशों में उपलब्ध है। कंपनी इसे साल के अंत तक अन्य भाषाओं में भी लाने की योजना बना रही है।

व्हाट्सऐप का Writing Help फीचर यूजर्स को उनके लिखे हुए मैसेज को बेहतर बनाने का अवसर देता है। यह फीचर विभिन्न स्टाइल में सुझाव देता है। जिससे यूजर्स प्रोफेशनल, फनी या सपोर्टिव टोन में मैसेज भेज सकते हैं। फीचर इस्तेमाल करने के लिए सेटिंग में कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है। बस चैट खोलें, मैसेज लिखें और पेंसिल आइकन पर क्लिक करें। सुझाव सामने आ जाएंगे जिन्हें आप रिव्यू करके चुन सकते हैं। Writing Help फीचर ग्रुप और सिंगल चैट दोनों में काम करता है और प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखता है। कंपनी का कहना है कि यह फीचर फिलहाल सिर्फ इंग्लिश में अमेरिका और कुछ अन्य देशों में उपलब्ध है। और साल के अंत तक अन्य भाषाओं में भी इसे लाने की योजना है।