देहरादून। वरिष्ट पत्रकार राकेश खंडूरी का निधन हो गया है, वह अमर उजाला की देहरादून यूनिट में कार्यरत थे।
उनका एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा था। बीते कुछ समय से वह दिल की बीमारी से जूझ रहे थे।
जानकारी के अनुसार बीते रोज उनका ऑपरेशन हुआ था। उसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ती चली गयी। बुधवार आधी रात के करीब उन्होंने अंतिम सांस ली।
वरिष्ठ पत्रकार खण्डूड़ी के निधन पर सीएम धामी,सांसद अनिल बलूनी, डीजी बंशीधर तिवारी समेत विभिन्न पत्रकार, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
