हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल में बीमार बेटे का इलाज कराने पहुंचे पिता का रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया। साथ ही अस्पताल के वार्ड से पचीस हजार रुपये कैश और जरूरी दस्तावेज भी चोरी हो गए। पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चोरी करने के बाद चोर अस्पताल के मंदिर में हाथ जोड़ते और घंटी बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
गरमपानी खैरना निवासी श्याम सिंह अपने बेटे तनुज रावत का इलाज कराने रविवार तड़के अस्पताल पहुंचे थे। तनुज गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। श्याम सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने एक बैग में पचीस हजार रुपये कैश और स्कूल सर्टिफिकेट राशन कार्ड आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड समेत अन्य जरूरी दस्तावेज रखे थे। उसी दौरान दो शातिर चोर आए और उनका बैग लेकर फरार हो गए। इस बैग में बेटे के इलाज के हजारों रुपये रखे थे। श्याम सिंह ने तुरंत पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी।
चौकी प्रभारी मेडिकल बीएस मेहता ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। काफी जगह उनका रैंडम फेश स्क्रैच सर्कुलेट किया गया है। शीघ्र ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।
श्याम सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे के इलाज के लिए कड़ी मेहनत से पैसे जुटाए थे। घटना के बाद उनकी उम्मीदें सिर्फ पुलिस पर टिक गई हैं। उन्होंने बताया कि चोरी सिर्फ पैसे की नहीं बल्कि उनके बेटे के अनिवार्य कागजात की भी हुई है। उन्होंने पुलिस में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि सुशीला तिवारी अस्पताल में इससे पहले भी मरीजों और तीमारदारों के साथ चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। एक बार फिर चोरों ने अस्पताल के वार्ड में चोरी की और पुलिस को चुनौती दी है। पुलिस का दावा है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।
