अल्मोड़ा::प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के उपसेवा केन्द्र की ओर से लगाया रक्तदान शिविर

अल्मोड़ा:: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी के 18वीं पुण्य स्मृति दिवस पर उप सेवा केंद्र खजांची मोहल्ला…

Screenshot 2025 0826 204753

अल्मोड़ा:: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी के 18वीं पुण्य स्मृति दिवस पर उप सेवा केंद्र खजांची मोहल्ला अल्मोड़ा द्वारा गोवर्धन तिवारी बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।


जिसमें संस्था के सदस्यों सहित मेडिकल कॉलेज की छात्र-छात्राओं द्वारा भी प्रतिभाग कर रक्तदान किया गया।


इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के प्राचार्य डॉक्टर चंद्र प्रकाश भैसोड़ा, रक्तदान केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा०शैलेश जैन, पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशक डॉ० जे०सी०दुर्गापाल, सेवानिवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं उपनिदेशक डीआरडीओ डॉ० हेमंत पांडे, डां० महेंद्र कुमार पंत एवं मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के अधिकारी कार्मिक और नर्सिंग स्टाफ सहित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सभी कार्यकर्ता और स्वयंसेवी उपस्थित रहे।


उपस्थित सभी चिकित्सकों द्वारा आम जनता को रक्तदान हेतु प्रेरणा प्रदान की।अपने संबोधन में सभी ने बताया कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता तथापि स्वास्थ्य में सुधार ही होता है। इस अभियान में बढ़ चढ़कर भागीदारी करने हेतु प्रेरित किया।