ग्राम जाफरपुर के पास तेज रफ्तार करने सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को कार ने उड़ा दिया। इस हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि कार को कोई पुलिस कर्मी ही चला रहा था।
जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप वार्ड तीन निवासी 70 वर्षीय मनोरंजन सरकार पुत्र राजेंद्र धार्मिक आयोजनों में पूजा पाठ करने के लिए जाया करते थे। सुबह वह किसी काम से अपने दो पहिया वाहन से दिनेशपुर गए हुए थे। लौटते समय उन्होंने ग्राम जाफरपुर के पास सड़क किनारे वाहन खड़ा कर दिया और सामान लेने के लिए सड़क पार करने लगे।
इस दौरान गदरपुर की ओर से तेज गति से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी ज्यादा भीषण थी कि वह उछलकर दूर डिवाइडर से टकरा गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस के जरिए उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लोगों ने बताया कि कार मुरादाबाद नंबर की थी। आरोप लगाया जा रहा है कि कर कोई पुलिसकर्मी चला रहा था। वहीं मृतक मनोरंजन के चार पुत्र और एक पुत्री है ।
इधर, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देते हुए घटना पर दुख व्यक्त किया। हादसा पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
थानाध्यक्ष दिनेशपुर नंदन सिंह रावत ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।
