हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित बेल बाबा इलाके में देर रात एक भयंकर सड़क हादसा हुआ जिसने पूरे शहर को दहलाकर रख दिया। जानकारी के अनुसार, एक परिवार रिश्तेदार से मिलने रुद्रपुर गया था और घर लौटते समय उनकी ऑल्टो कार की आमने-सामने भिड़ंत तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑल्टो कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में हाफिज शाजिद, शाहजहां और अफसरी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जाहिद और मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना परिजनों को रात करीब दो बजे मिली और उन्हें तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। सभी मृतक और घायल हल्द्वानी के बनभूलपुरा लाइन नंबर 17 और 18 के निवासी बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
