अल्मोड़ा:: मंच संस्था द्वारा विकास खण्ड लमगड़ा के ग्राम पंचायत ढौरा, भैसोड़ा में फलदार पौधों (माल्टा, कागजी नीबू) प्रजाति के 200 पौधों का निशुल्क वितरण किया ।
जिसमें ग्रामीण परिवारों को भूमि की उपलब्धता के अनुसार उन्नत किस्म की फलदार पौंध वितरित किये गये ताकि आने वाले वर्षो में वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।
संस्था द्वारा विगत वर्षो में जनपद अल्मोड़ा के विभिन्न विकास खण्डों में (महिला सशक्तिकरण, बागवानी, कृर्षि, एवं पलायन रोकने हेतु विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम के तहत किसानों को पौधों की देखभाल, सिचाई एवं जैविक खाद के महत्त्व की जानकारी प्रदान की गयी।
महिला स्वंय सहायता समूह को भी बागवानी से जोड़कर आय के नये अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
संस्था की ग्रामों में पहल से हरियाली बढे़गी और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में मद्द मिलेगी।
कार्यक्रम में उपस्थित मंच संस्था प्रतिनिधि भूपेन्द्र सिंह मेहरा, चंचल सिंह और विनोद अधिकारी ने बताया कि आने वाले 3-4 वर्षों में जब ये पौधे फल देने लगेंगे तो ग्रामीणों की आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। साथ ही यह कदम पलायन रोकने और स्थानीय स्तर पर रोजगार बढाने में सहायक सिद्ध होगा।
ग्रामीणों ने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों से ग्रामीणों कास्तकारों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा एवं रोजगार के नये अवसर पैदा होगें।
