त्योहारों से पहले देशभर में रोजगार के नए अवसर खुलने वाले हैं। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने ऐलान किया है कि आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए कंपनी 2.2 लाख से ज्यादा नौकरियां देने जा रही है। इन नौकरियों में लॉजिस्टिक्स से लेकर हर विभाग में भर्तियां की जाएंगी ताकि त्योहारों के दौरान बढ़ने वाली मांग को पूरा किया जा सके।
कंपनी की ओर से बताया गया है कि इस बार छोटे और मझोले शहरों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसी के तहत 650 नए त्योहारी आपूर्ति केंद्र खोले जाएंगे, जहां बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा। फ्लिपकार्ट का कहना है कि यह भर्ती अभियान 28 राज्यों में चलाया जाएगा, जिससे युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर नौकरी के अवसर पैदा होंगे।
त्योहारी सीजन में आमतौर पर ऑनलाइन शॉपिंग की डिमांड काफी बढ़ जाती है। इसी वजह से कंपनी ने बुनियादी ढांचे का विस्तार करने के साथ अंतिम छोर तक पहुंच बढ़ाने का भी फैसला किया है। भर्ती प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होने की संभावना है और इसके लिए अलग-अलग शहरों में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
जो उम्मीदवार इन नौकरियों का हिस्सा बनना चाहते हैं, उन्हें फ्लिपकार्ट की आधिकारिक वेबसाइट और लिंक्डइन पर लगातार नजर बनाए रखनी चाहिए, ताकि भर्ती से जुड़ी हर अपडेट समय पर मिल सके।
