मसूरी। उत्तराखंड की पर्यटक नगरी मसूरी से लगे कैंपटी गांव में रविवार को अचानक गोलियों की गूंज से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि दो गाड़ियों में सवार कुछ युवक गांव में पहुंचे और एक युवती के साथ गलत व्यवहार करने लगे। जब लोगों ने विरोध किया तो उन्होंने पिस्तौल निकालकर पांच राउंड फायर कर दिए। गोलीबारी से गांव में अफरा तफरी मच गई लेकिन ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए दो युवकों को पकड़ लिया। बाकी लोग जंगल की तरफ भाग निकले। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय अनुज थपलियाल ने बताया कि हरियाणा और उत्तराखंड नंबर की गाड़ियां गांव में दाखिल हुई थीं। उनमें बैठे युवक युवती से अभद्रता कर रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने पिस्तौल निकालकर धमकाना शुरू कर दिया। माहौल तनावपूर्ण हो गया लेकिन ग्रामीण पीछे नहीं हटे। उन्होंने दोनों बदमाशों को दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी। जबकि उनके अन्य साथी मौका देखकर भाग खड़े हुए।
सूचना पर कैंपटी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। भीड़ और गुस्से को देखते हुए मसूरी पुलिस को भी बुलाना पड़ा। हालात बिगड़ते देख खुद मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर फोर्स के साथ पहुंचे। दोनों आरोपियों को भारी सुरक्षा में भीड़ से छुड़ाकर उप जिला चिकित्सालय लाया गया। वहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें दून मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इस घटना में कैंपटी थाने के एसआई भी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने मौके से दो वाहन बरामद किए हैं। इनमें एक टाटा नेक्सॉन जिसका नंबर एचआर 26 एफयू 1480 है और दूसरी कार हुंडई एक्सेंट नंबर यूके 07 बीआर 3995 है। फिलहाल दोनों गाड़ियां जब्त कर ली गई हैं। गांव में तनाव और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो और गैंगस्टर जैसी धाराएं लगाई जाएं।
मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि मामले में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनकी पहचान सोवीर मल्ल पुत्र अडी मल्ल निवासी उत्तर प्रदेश और सुखचेन पुत्र बलजीत सिंह निवासी पंजाब के रूप में हुई है। दोनों को मसूरी अस्पताल से रेफर किया गया। इसके अलावा पांच से छह अन्य लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है। जल्द ही पूरी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल कैंपटी क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और शांति बनी हुई है।
मसूरी उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ पांटी ने बताया कि पुलिस ने एक घायल युवक को सुबह और दूसरे को दोपहर में अस्पताल लाया था। दोनों को गंभीर चोटें आई थीं। प्राथमिक इलाज के बाद तुरंत दून मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं कैंपटी थाने के एसआई को भी इलाज के लिए देहरादून भेजा गया है।
