Job alert- कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में निकली नौकरियां

नैनीताल। आज नौकरी की खबर उत्तराखंड के कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए है। दरअसल कुमाऊं विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय ने आधिकारिक वेबसाइट…

job search

नैनीताल। आज नौकरी की खबर उत्तराखंड के कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए है। दरअसल कुमाऊं विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय ने आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की है कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद विधि संस्थान में संचालित स्ववित्तपोषित विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्र हित में शिक्षण कार्य के सुचारू संचालन के लिए शैक्षिक सत्र 2025, 26 में आन्तरिक व्यवस्था हेतु गैस्ट फैकल्टी अतिथि व्याख्याता के रूप में शिक्षकों को चयनित किया जाना है।

विज्ञापन के अनुसार Core Faculty in LAW के 9 शिक्षकों, Honers Intellectual Property Right LAW के 3 शिक्षकों, Corporate Law के 2 शिक्षकों, History विषय के एक शिक्षक, Political Science विषय के एक शिक्षक, English विषय के एक शिक्षक, Sociology विषय के एक शिक्षक, Economics
विषय के एक शिक्षक और Computer Science विषय के एक शिक्षक की नियुक्ति होनी है।

संबंधित विषय से स्नातक स्नातकोत्तर पीएचडी नेट, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन के योग्य होंगे। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 25 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।

अतः न्यूनतम शैक्षिक अर्हता धारक इच्छुक अभ्यर्थी सादे कागज में आवेदन-पत्र समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की सत्यापित प्रति सहित तथा आवेदन शुल्क के सांथ वॉक-इन-इन्टरव्यू में प्रतिभाग कर सकते हैं। वॉक-इन-इन्टरव्यू सोमवार दिनांक 25 अगस्त 2025 को यूजीसी, एम एम टी टी सी, द विवेकानन्द भवन, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल में प्रातः 11 बजे से आयोजित किये जायेंगे।

इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र दिनांक 25 अगस्त 2025 को ही प्रातः 11 बजे तक जमा किये जायेंगे। बताया गया है कि यह विज्ञप्ति विश्वविद्यालय के डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद विधि संस्थान में संचालित स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों बी ए एलएल बी व एलएल एम में अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति हेतु प्रकाशित की जा रही है। उक्त व्यवस्था नितान्त अस्थाई रूप से शिक्षण हित में अल्प समय के लिए की जा रही है। रिक्तियों की संख्या घट व बढ़ सकती है।

रिक्तियों के सम्मुख स्तम्भ में उल्लिखित रोस्टर श्रेणी के सम्बन्ध में भविष्य में कोई दावा मान्य नहीं होगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उनके पास विज्ञापन में बताई गई आवश्यक योग्यताएं हैं। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कोई टीए, डीए नहीं दिया जाएगा।

अतः इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट www.kunainital.ac.in पर उपलब्ध पद से संबंधित विज्ञापन को अवश्य देख लें।