भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक और छोटा हाथी को मारी टक्कर, एक की मौत, चार घायल

रुड़की के झबरेड़ा थाना इलाके में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इकबालपुर मार्ग पर साबतवली गांव के पास सीमेंट केमिकल से भरा…

रुड़की के झबरेड़ा थाना इलाके में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इकबालपुर मार्ग पर साबतवली गांव के पास सीमेंट केमिकल से भरा कैप्सूल ट्रक अनियंत्रित होकर एक लोडर वाहन और बाइक से जा टकराया। हादसे में बाइक चला रहा डेलना गांव का रहने वाला सिताब सिंह नाम का युवक मौके पर ही दम तोड़ गया। वहीं लोडर में बैठी एक महिला और तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास अफरा तफरी मच गई और लोग चीख पुकार करने लगे।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही झबरेड़ा थाने के प्रभारी अजय कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को तुरंत अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। घायलों में आंचल नाम की महिला और भगवानपुर थाना क्षेत्र के शुभम और विकास शामिल हैं। विकास की हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं हादसे की खबर पाकर झबरेड़ा के कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि तीन गाड़ियां आपस में टकराने से यह हादसा हुआ। बाइक पर सवार चालीस साल का सिताब सिंह जो किसान था उसकी मौके पर मौत हो गई। छोटा हाथी में एक महिला समेत चार लोग बैठे थे जो काम खत्म कर लौट रहे थे और सभी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। तहरीर आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।