उत्तराखंड में वन विभाग की बड़ी पहल, राष्ट्रीय खेलों के लिए चल रहा खिलाड़ियों का चयन और शुरू हुई तैयारियां

देहरादून। उत्तराखंड में वन विभाग अब उन खिलाड़ियों की तलाश में जुट गया है जो राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके लिए…

देहरादून। उत्तराखंड में वन विभाग अब उन खिलाड़ियों की तलाश में जुट गया है जो राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके लिए प्रदेश भर में ट्रायल चलाए जा रहे हैं और आगे चलकर जिन खिलाड़ियों का चयन होगा उन्हें विशेषज्ञ कोचों की देखरेख में ट्रेनिंग भी दी जाएगी। विभाग ने इसके लिए दस कमेटियां बना दी हैं और दो और कमेटियों के गठन की तैयारी चल रही है।

राज्य में नवंबर महीने में एक बड़ा राष्ट्रीय खेल आयोजन होने जा रहा है। यह पांच दिन का कार्यक्रम उत्तराखंड स्थापना दिवस से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान देश के करीब चार हजार खिलाड़ी यहां पहुंचेंगे। प्रतियोगिता में चौबीस खेल शामिल किए गए हैं और कुल दो सौ सत्तानवे इवेंट होंगे। आयोजन के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम और परेड ग्राउंड को मुख्य स्थल के तौर पर चुना गया है। हालांकि जरूरत पड़ने पर राज्य के अन्य मैदानों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता होगी जिसकी मेजबानी उत्तराखंड दूसरी बार करने जा रहा है। तैयारी को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की गई है और अब विभाग को इस आयोजन के लिए लगभग दो महीने का ही समय बचा है।

वन विभाग ने बनाई गई कमेटियों को अलग अलग जिम्मेदारी दी है। कोई कमेटी खिलाड़ियों के ठहरने और खाने की व्यवस्था देखेगी तो कोई वीवीआईपी प्रोटोकॉल और आयोजन स्थल की तैयारियों की निगरानी करेगी। इसके साथ ही दो अहम कमेटियां और बननी बाकी हैं। इनमें एक एक्जीक्यूटिव कमेटी होगी जिसकी अध्यक्षता प्रमुख वन संरक्षक करेंगे। दूसरी हाई पावर कमेटी शासन स्तर पर बनेगी जो जरूरी ढांचे के निर्माण और अन्य प्रशासनिक कार्यों की मंजूरी देगी।

राज्य की ओर से भी खिलाड़ियों की टीम तैयार करने के लिए विभाग चयन प्रक्रिया में लगा है। ट्रायल में चुने गए खिलाड़ियों को आगे कोचिंग दी जाएगी ताकि वे प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन कर सकें।