गोविंदा और सुनीता के अलग होने की खबरों पर विराम, वकील ने किया साफ तलाक की अर्जी जैसी कोई बात नहीं
तलाक की अटकलों के बीच गोविंदा और सुनीता पर बड़ा बयान, वकील ने कहा कोर्ट में कुछ भी दर्ज नहीं
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की निजी जिंदगी को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं। कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है और अब सुनीता इस रिश्ते को खत्म करना चाहती हैं। खबरें तो यहां तक आईं कि उन्होंने तलाक की अर्जी भी दाखिल कर दी है। हालांकि इन दावों की सच्चाई को लेकर अभी साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।
इस बीच गोविंदा के वकील ललित बिंद्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि गोविंदा और सुनीता का तलाक नहीं हो रहा है और न ही कोर्ट में कोई केस चल रहा है। उनका कहना है कि ये सारी पुरानी बातें दोबारा उठाई जा रही हैं जबकि असल में सबकुछ आपसी सहमति से सुलझा लिया जाएगा।
उधर परिवार से जुड़े सूत्रों ने भी बताया है कि दोनों के बीच किसी तरह का अलगाव नहीं है। गणेश चतुर्थी पर पूरा परिवार एक साथ नजर आएगा। वहीं गोविंदा के एक करीबी दोस्त ने कहा कि दोनों करीब 38 साल से साथ हैं और हर कपल की तरह उनके रिश्ते में भी उतार चढ़ाव आते रहते हैं। दोस्त ने साफ कहा कि गोविंदा कभी सुनीता को छोड़ नहीं सकते क्योंकि सुनीता हमेशा उनका सहारा रही हैं और उन्हें संभालती रही हैं।
गोविंदा के करीबी ने आगे कहा कि अगर मामला कोर्ट तक भी पहुंचता है तो भी दोनों मिलकर अपने बीच की दूरियों को खत्म कर लेंगे। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में सुनीता ने तलाक की अर्जी दी थी और उस दौरान उन्होंने गोविंदा पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। इसके बावजूद आज फिर दोनों के बीच सब ठीक होने की बात सामने आ रही है।
