अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान ने बोंगला विद्यालय का किया लोकार्पण, शिक्षा और स्वच्छता को मिली नई दिशा,आईटीसी मिशन सुनहरा कल की पहल से गांव में बढ़ी उम्मीदें
हरिद्वार। हरिद्वार जनपद के बोंगला ग्रामवासियों के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक दिन रहा।
ग्राम में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बोंगला के भवन सौंदर्यीकरण का लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी हरिद्वार फिंचा राम चौहान व मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. केके गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में आईटीसी लिमिटेड महाप्रबंधक अनंत महेश्वरी, मानव संसाधन प्रमुख अल्ताफ हुसैन,सीएसआर अधिकारी पामीश कुमार व सचिन कामबले मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान ने कहा कि शिक्षा के साथ स्वच्छता और बुनियादी ढांचे का विकास बच्चों के आत्मविश्वास को मजबूत बनाता है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. केके गुप्ता ने कहा कि आईटीसी मिशन सुनहरा कल ग्रामीण शिक्षा को नई दिशा दे रहा है और यह पहल बच्चों को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करती है।यह लोकार्पण केवल भवन का उद्घाटन नहीं, बल्कि शिक्षा और सामाजिक विकास का नया अध्याय है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यालय केसाथ-साथ नवनिर्मित शौचालय ब्लॉक और दिव्यांगजनों हेतु विशेष शौचालय को लाभार्थियों को समर्पित किया।
कार्यक्रम में सहयोगी संस्था भुवनेश्वरी महिला आश्रम की डॉ. पंत और रंजीत कैंतुरा के साथ ही मिशन सुनहरा कल से जुड़ी अन्य संस्था पीपीएचएफ, लोक मित्र बंधन और इन्फोटेक—ने स्टॉल लगाकर शिक्षा, आजीविका और सामुदायिक विकास में किए जा रहे कार्यों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बच्चों की मुस्कान और ग्रामीणों का उत्साह इस बात का प्रमाण था कि यह पहल गांव के लिए आशा और उज्जवल भविष्य का प्रतीक बनेगी।
इस मौके पर ग्राम प्रधान बोंगला नीरज चौहान, जेष्ठ प्रमुख बहादराबाद, विद्यालय प्रधानाध्यापक अनुज चौहान, आईटीसी लिमिटेड महाप्रबंधक अनंत महेश्वरी, मानव संसाधन प्रमुख अल्ताफ हुसैन, तथा सीएसआर अधिकारी पामीश कुमार और सचिन कामबले व गणमान्य व्यक्त व शिक्षकगण आदि मौजूद रहे। विद्यालय परिवार और ग्राम समुदाय की सक्रिय भागीदारी ने समारोह को खास बनाते हुए उसे सामुदायिक उत्सव का रूप दिया।
