इलेक्ट्रिक कार के ऑटोमेटिक फीचर की वजह से हो गई कार मलिक की मौत, जानिए क्या बोली कंपनी

तमिलनाडु में एक शख्स की मौत उसकी कार की वजह से ही हो गई उसके कार ने उसे रौंद दिया और मौके पर उसकी मौत…

n6778803781755918788829f2d1e649f2963b47d7eb77a838fbc8efcf481ede01a799f21b09cbc7a0e29fba

तमिलनाडु में एक शख्स की मौत उसकी कार की वजह से ही हो गई उसके कार ने उसे रौंद दिया और मौके पर उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार के ऑटोमेटिक फीचर को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है।

यह मामला तमिलनाडु के तिरुपपुर जिले का है, जहां कारोबारी सेंथिल ने हाल ही में टाटा की इलेक्ट्रिक कार Harrier खरीदी थी। कार को उन्होंने जिले के अविनाशी में स्थित अपनी दुकान के बाहर खड़ा किया था। उन्होंने दो सप्ताह पहले ही यह नई कार खरीदी थी वह बनियान की दुकान चलाते थे और दुकान के बाहर कार खड़ी करके चले गए थे।

बताया जा रहा है कि उन्होंने इलेक्ट्रिक कार को समन फीचर में खड़ा कर रखा था। इस फीचर में खड़ी कार को रिमोट चाबी से ही आगे पीछे किया जा सकता था। कई बार पार्किंग में खड़ी कार को रिमोट से ही बाहर निकालकर उसमें बैठने की सुविधा मिलती है।

अक्सर लोग कर में इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह सुविधा सेंथिल के लिए जानलेवा साबित हो गई। उन्होंने कार को एक रैंप जैसी जगह पर खड़ा किया और इस दौरान वह हैंडब्रेक लगाना भूल गए।
वह कार में बैठने का प्रयास करते हैं, लेकिन इसी बीच वह गिर पड़ते हैं। ड्राइवर साइड का गेट खुला होता है, जिससे टकराने के बाद वह गिर पड़ते हैं।


मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कर समन मोड में खड़ी थी। वहीं टाटा मोटर्स की ओर से इस मामले के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि शायद कर स्टार्ट ही नहीं थी। इसकी बजाय ढलान पर कर खड़ी होने की वजह से चलती कार से वह पीछे हटे और सेंथिल उसके नीचे आ गए। कंपनी का कहना है कि शुरूआती जांच मे पता चला है कि कार ढलान पर थी और वह पीछे की ओर आई। ऐसा लगता है कि कार स्टार्ट नहीं थी।’


हालांकि कंपनी का यह भी कहना है कि उनकी ओर से वाहन की जांच नहीं की गई है। कंपनी ने कहा कि हमें इस मामले की जानकारी मिली है और हम मृतक के परिवार के प्रति संवेदना रखते हैं। हम फिलहाल मामले की जानकारी जुटा रहे हैं। टाटा हैरियर ईवी को 3 जून, 2025 को भारत में लॉन्च किया गया था। दरअसल इस कार का ‘समन’ मोड यह सुविधा देता है कि आप पार्किंग से गाड़ी को निकालने के लिए आगे या पीछे कर लें।

आमतौर पर बेहद भीड़भाड़ वाली जगह से कार को निकालने में यह फीचर मदद करता है। भारत में ऐसे फीचर वाली कारों की संख्या कम ही है।