उत्तराखंड के निजी स्कूल को बम धमकी, जांच में खुला चौंकाने वाला सच

उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर इलाके में स्थित एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।…

Pi7compressed1200 675 24864393 thumbnail 16x9 hjgff

उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर इलाके में स्थित एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्कूल को मेल और इंस्टाग्राम आईडी के जरिए धमकी दी गई थी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम डॉग और बम स्क्वायड के साथ स्कूल पहुंचे और पूरी तलाशी ली। तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि धमकी देने वाला कोई बाहरी व्यक्ति नहीं बल्कि स्कूल का ही एक छात्र था। स्कूल के सचिव इंद्रप्रीत बरार ने बताया कि 21 अगस्त की रात लगभग 10 से 10.30 बजे के बीच स्कूल की ईमेल आईडी पर धमकी का मेल आया, बाद में वही धमकी इंस्टाग्राम आईडी पर भी दी गई। स्कूल में परीक्षा चल रही थी और पढ़ाई न करने के कारण उस छात्र ने छुट्टी कराने के उद्देश्य से यह हरकत की। इस झूठी धमकी के कारण बच्चे और उनके अभिभावक घबराए हुए थे।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल में सुरक्षा बढ़ा दी और बम स्क्वायड टीम को सुबह भेजा। टीम ने स्कूल में पूरी जांच की लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई। पुलिस ने साफ किया कि ऐसी हरकतें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। स्कूल प्रबंधन ने भी मामले की तहरीर बाजपुर थाने में दर्ज कराई।

पिछले दिन काशीपुर में भी एक छात्र ने शिक्षक को गोली मार दी थी, ऐसे में यह घटना जिले में अतिरिक्त सख्ती और सतर्कता का कारण बनी। पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और शांति व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है।