कौन बनेगा करोड़पति यानी केबीसी के 17वें सीजन को अपना पहला करोड़पति मिल गया है। उत्तराखंड के रहने वाले और सीआईएसएफ में कमांडेंट के पद पर कार्य करने वाले आदित्य कुमार ने अपने ज्ञान और सूझबूझ के दम पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक करोड रुपए की धनराशि जीत ली है।
ऐसे में 11 अगस्त से शुरू हुए इस सीजन में ये उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं। अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि केबीसी में एक करोड रुपए जीतने पर विजेता को पूरे पैसे मिलते हैं या नहीं इसका सही जवाब है नहीं क्योंकि जीती गई राशि पर इनकम टैक्स नियमों के तहत टैक्स लगता है।
टैक्स कटने के बाद जितने पैसे बचते हैं विजेता के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है।
इस तरह, 1 करोड़ रुपये जीतने वाले आदित्य कुमार के खाते में टैक्स कटने के बाद लगभग 65.68 लाख रुपये आएंगे।
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि विजेताओं को अपनी इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते समय इस इमकम को “Income from Other Sources” के तहत दिखाना होता है।
