उत्तरकाशी में यमुना नदी में अचानक जलभराव से बनी झील, गांवों में पानी घुसा, प्रशासन ने तुरंत करवाई खाली

उत्तरकाशी में स्थिति फिर से गंभीर हो गई है यमुना नदी के बहाव में अचानक रुकावट आने से स्यानाचट्टी में पानी भरकर झील का रूप…

Pi7compressed1200 675 24858893 thumbnail 16x9 hgff

उत्तरकाशी में स्थिति फिर से गंभीर हो गई है यमुना नदी के बहाव में अचानक रुकावट आने से स्यानाचट्टी में पानी भरकर झील का रूप ले लिया है और यह पानी धीरे धीरे आसपास के बस्तियों में घुसने लगा है पुल भी डूबने लगे हैं और जैसे ही खतरे का अंदेशा हुआ पुलिस और एसडीआरएफ ने पूरे इलाके को खाली करवा दिया है

उत्तरकाशी में पिछले कुछ दिनों से आपदाएं लगातार बढ़ रही हैं कुछ ही दिन पहले भूस्खलन में आठ मजदूर लापता हुए थे और बीते 5 अगस्त को धराली में जल सैलाब से 65 लोग लापता हुए थे इन घटनाओं से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि स्यानाचट्टी में यह नई समस्या सामने आई है

पुलिस अधिकारियों के अनुसार जैसे ही झील का पानी आबादी में घुसने लगा तत्काल इलाके को खाली करवा दिया गया सभी लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए हैं एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और अतिरिक्त टीमें भेजी जा रही हैं ताकि पानी के प्रभाव को रोकने के लिए उपाय किए जा सकें

उत्तराखंड में अभी भी ऊपरी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है और इस बारिश के कारण उत्तरकाशी में सबसे अधिक नुकसान हुआ है हालांकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन खतरे को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है